Jamshedpur (Nagendra) । तेली साहु समाज जमशेदपुर, जुगसलाई क्षेत्र का चुनाव दिनाक रविवार को पंचायत भवन सीपी टोला बागबेड़ा में प्रातः 11-00 बजे आरंभ हुआ और संध्या 4:00 बजे तक मतदान हुआ जिसका समापन रात्रि 7:00 बजे हुआ। क्षेत्रीय कमेटी के पांच पुरुष ओर पांच महिला पदाधिकारी का चुनाव हुआ , जिसमें कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 51ओर महिला मतदाताओं संख्या 23 थे ।
निर्वाचित क्षेत्रीय पुरुष एवं महिला पदाधिकारियों का नाम निम्न हैं : अध्यक्ष -तिलक कुमार साहू, उपाध्यक्ष - दुर्गा प्रसाद साहू, मंत्री - राजेश कुमार साहू, उप मंत्री -जगेशवर साहू, कोषाध्यक्ष-जगनाथ साहू। इस चुनाव में अध्यक्ष एवं मंत्री का चुनाव हुआ बाकी सब पद निर्विरोध हुआ।
महिला पदाधिकारी - अध्यक्षा - लक्ष्मी साहू, उपाध्यक्ष - रत्ना साहू, उपाध्यक्ष -संगीता साहू, मंत्री - तरुण कुमारी, उपमंत्री - रेणुका देवी।
इस चुनाव में उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। बाकी सभी पद निर्विरोध चुने गए। चुनाव में पर्यवेक्षक प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय पुरुष एवं महिला पदाधिकारियों रूप साथ ही तीन क्षेत्रीय पुरुष एवं महिला पदाधिकारियों उपस्थित थे। चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार साहू उनकी टीम द्वारा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सभी निर्वाचित पदाधिकारी गण को प्रमाण पत्र देकर एवं माला अर्पण करें सम्मानित किया गया आगामी 5 जनवरी को केंद्रीय कमेटी का चुनाव होगा।
No comments:
Post a Comment