Jamshedpur (Nagendra) । चुनाव के दौरान गला फाड़ कर भय और अपराध मुक्त जमशेदपुर बनाने का झूठा प्रचार करने वाले विधायक और झूठ के सौदागर सरयू राय पोषित अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्त्ता अलोक भगत ऊर्फ मुन्ना की दिन दहाड़े हत्या की हैं, इस संबंध में यदि त्वरित कार्यवाई नहीं हुई और अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए तो डीजीपी और मुख्यमंत्री से मिलेंगे, यह एक राजनीतिक हत्या हैं, कई कांग्रेस के साथियों को भी धमकी मिल रही हैं, यदि पुलिस किसी के दवाब में कार्य करती हैं तो इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा।
Jamshedpur. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने हत्या पर दी प्रतिक्रिया, कहा सरयू राय पोषित अपराधियों ने ही मुन्ना की दिन दहाड़े हत्या की है, Former minister Banna Gupta reacted on the murder, said that criminals nurtured by Saryu Rai have murdered Munna in broad daylight.
Jamshedpur (Nagendra) । चुनाव के दौरान गला फाड़ कर भय और अपराध मुक्त जमशेदपुर बनाने का झूठा प्रचार करने वाले विधायक और झूठ के सौदागर सरयू राय पोषित अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्त्ता अलोक भगत ऊर्फ मुन्ना की दिन दहाड़े हत्या की हैं, इस संबंध में यदि त्वरित कार्यवाई नहीं हुई और अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए तो डीजीपी और मुख्यमंत्री से मिलेंगे, यह एक राजनीतिक हत्या हैं, कई कांग्रेस के साथियों को भी धमकी मिल रही हैं, यदि पुलिस किसी के दवाब में कार्य करती हैं तो इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment