Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. टाटा जू में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, Free eye check-up camp organized at Tata Zoo,

 


Jamshedpur (Nagendra) । क्रिसमस के शुभ अवसर पर और रोटेरियन जॉन रेंजर माइल्स व रोटरी स्पाउस फियोना पॉलिन माइल्स के दौरे के उपलक्ष्य में टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (TSZP), रोटरी क्लब जमशेदपुर, जमशेदपुर आई हॉस्पिटल और टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। इस शिविर में 31 लाभार्थियों, जो ज़ू विज़िटर्स भी थे, की आंखों की जांच अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा की गई। जॉन और फियोना नेत्र देखभाल और गरीबों की आंखों की रोशनी बरकरार रखने के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय परोपकारी कार्यों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। वे  Globalsightsolutions.org के संस्थापक हैं, जो जरूरतमंदों की दृष्टि बहाल करने और उन्हें बेहतर जीवन देने के लिए समर्पित है। 



इस कार्यक्रम का संचालन टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (TSZP) के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नईम अख्तर के मार्गदर्शन में किया गया, जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रोटेरियन, जिनमें रोटेरियन जॉन रेंजर माइल्स और रोटरी स्पाउस फियोना पॉलिन माइल्स शामिल थे, की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस आयोजन में योगदान देने वाले अन्य प्रमुख रोटरी सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष मधुमिता संत्रा, पूर्व जिला गवर्नर आर. भरत, रोटेरियन डॉ. विजय भरत, रोटेरियन रोहन मेहता, रोटेरियन जगन्नाथ संत्रा और रोटेरियन राम मूर्ति शामिल थे।



यह पहल टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की समुदाय कल्याण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो संरक्षण कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य और कल्याण को भी प्राथमिकता देती है। प्रतिष्ठित संगठनों के इस सहयोग ने इस सार्थक आयोजन को सफल बनाया, जो सामूहिक प्रयासों की शक्ति और समुदाय सेवा में उसकी अहमियत को दोहराता है। शिविर के दौरान 6 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए, जिससे उनकी आंखों के साथ ही जीवन में नई रोशनी आई।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template