Jamshedpur (Nagendra) । सिर्फ मशरूम की खेती कर कोई भी किसान आर्थिक आजादी पा सकते हैं । यह कहना है किसान विशेषज्ञ डॉक्टर अमरेश महतो जी का। श्री महतो बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बंदोवान के रहने वाले हैं। उन्होंने मशरूम की गुणवत्ता पूर्ण उन्नत किस्म की खेती करने के लिए स्टार्टअप इंडिया के तहत एक नई खोज की है, जो हर महीने में दो बार मशरूम की खेती किया जा सकता है और वह भी किसी भी जमीन में उगाया जा सकता है, यहां तक कि इस मशरूम की खेती को बंजर भूमि में भी सफलता पूर्वक कर सकते हैं।
डॉक्टर अमरेश महतो ने बताया कि यह मशरूम किसी भी व्यक्ति के लिए काफी उपयोगी व लाभदायक है। उन्होंने कहा कि एक बिगहा जमीन पर इस मशरुम की खेती कर कोई भी किसान आसानी से लाख रुपया तक की कमाई हर महीने कर सकते हैं। साथ ही मशरूम के साथ साथ कसावा एवं स्वीट पोटैटो की खेती भी किया जा सकता है जो कैंसर , गैस्ट्रिक एवं शुगर मरीज के लिए रामबाण औषधि के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा प्रोटीन युक्त सी आर धान 310 की उन्नत किस्म की वेराइटी की भी खोज किया है। उक्त नई खोज के लिए अमरेश महतो को भारत सरकार के अलावे विदेश से भी कई संगठनों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।
डॉक्टर अमरेश महतो के मिशन विजन से प्रभावित होकर ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बॉस्टन से डॉक्टरेट की उपाधि से भी नवाजा गया। वर्तमान में डॉक्टर अमरेश महतो आटी पुआल मशरूम (ओ पी सी) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी भी हैं।
No comments:
Post a Comment