Jamshedpur (Nagendra) । भारत की प्रमुख प्रीमियम मल्टी-ब्रांड वॉच रिटेल चेन टाइटन कंपनी लिमिटेड के प्रीमियम वॉच स्टोर हिलिओस ने बिष्टुपुर में अपना पांचवां स्टोर लॉन्च किया। पूर्वी क्षेत्र में यह 39वां स्टोर है, जो झारखंड में कंपनी के विस्तार का महत्वपूर्ण कदम है। 1000 वर्गफीट में फैले इस स्टोर का उद्घाटन पूर्वी क्षेत्र के रीजनल बिजनेस हेड सोमप्रभ सिंह ने किया।
इस अवसर पर झारखंड के आरबीएम उपल सेनगुप्ता और एबीएम विशाल गुप्ता भी उपस्थित रहे। यह नया स्टोर विश्व स्तरीय वॉच ब्रांड्स जैसे टाइटन, मोवाडो, सिटिजन, विक्टोरीनॉक्स, अरमानी एक्सचेंज, केसिओ, जी-शॉक, फॉसिल, टॉमी, स्वरॉस्की आदि का बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध कराएगा। ग्राहकों को क्लासिक, फैशनेबल और स्पोर्ट्स वॉच की विस्तृत रेंज यहां मिलेगी।
रीजनल बिजनेस हेड श्री सोमप्रभ सिंह ने कहा, “बिष्टुपुर में पांचवें स्टोर का लॉन्च हमारे उपभोक्ताओं के समर्थन और भरोसे का परिणाम है। हमारा उद्देश्य उन्हें अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की बेहतरीन घड़ियां और खरीदारी का शानदार अनुभव देना है हिलिओस ने देशभर में अपने विस्तार को जारी रखते हुए उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम वॉच कलेक्शन और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है।
No comments:
Post a Comment