Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बुधवार को पूरे राज्य में "जन शिकायत सामाधन कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इधर जमशेदपुर में भी इस कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया, उक्त कार्यक्रम में छोटानागपुर रेंज के आईजी अखिलेश कुमार झा ने मुख्य रूप से शिरकत की। इस मौके पर सभी थानों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनके सामाधन की दिशा में पहल करने का आश्वाशन दिया गया।
इससे पहले कार्यक्रम का अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इसमें जिले के एसएसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस तरह के आयोजन करने से लोगों में काफी उत्साह है। इस जनसुनवाई में लोग अपने पुराने से पुराने मामले को भी लेकर आ रहे हैं और उन्हें उचित आश्वासन मिल रहा है लोगों में काफी खुशी का माहौल है। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलसी भी मौके पर पहुंच कर सार्थक भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment