Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. एलबीएसएम महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आई. क्यू. ए. सी., सह एन. एस. एस. एल. बी. एस. एम. कॉलेज, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में " वीर बाल दिवस समारोह" पर एकदिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन, I.Q. in the seminar hall of LBSM College. A. C., Co. N. S. S. l. B. S. A one-day seminar was organized on “Veer Bal Diwas Celebration” under the joint aegis of M. College, Jamshedpur.

 


Upgrade Jharkhand News. एल. बी. एस. एम. महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में  आई. क्यू. ए. सी., सह एन. एस. एस. एल. बी. एस. एम. कॉलेज, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में " वीर बाल दिवस समारोह" पर  एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सेमिनार का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.  बी. एन. प्रसाद  और मैथिली के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार झा को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। 



प्राचार्य डॉ.  बी. एन. प्रसाद ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहस और बलिदान की कहानी याद दिलाता है। गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने मुगल शासक के अत्याचारों का डटकर सामना किया शहीद हो गए पर इस्लाम धर्म को स्वीकार नहीं किया। इन साहिबजादो ने अपनी जान की बाजी लगाकर भी धर्म के लिए निष्ठा का परिचय दिया।



कार्यक्रम का विषय प्रवेश डॉ. अशोक कुमार झा ने करवाते हुए कहा कि राष्ट्रीय वीर बाल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को अपने कर्त्तव्यों के प्रति सजग बनाया जा सकता है। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, तथा भाषण प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। 



पोस्टर में दिव्या बेहरा और पारसी हेंब्रम, भाषण में किशन विश्वकर्मा और कविता कुमारी को, जबकि निबंध लेखन में मनीष बेदिया और कविता कुमारी को पुरुस्कृत किया गया। मंच का संचालन कॉमर्स के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रकाश तथा अंग्रेजी  विभाग के व्याख्याता सह आई. क्यू. ए. सी. कॉर्डिनेटर डॉ. मौसमी पॉल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एन. एस.  एस. के संयोजक  प्रो. अरविंद प्रसाद पंडित ने किया। इस कार्यक्रम में एन. एस.  एस. के गर्ल्स  यूनिट के संयोजक डॉ. संचिता भुई सेन,  प्रो. स्वीकृति, डॉ. संतोष, प्रो. मोहन साहू, डॉ. प्रशांत प्रो . संजीव मुर्मू, प्रो . अनिमेष बख्शी, प्रो. चंदन जायसवाल, प्रो. ऋषिता रॉय, लाइब्रेरियन ममता  मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template