Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति की ओर से संगठन सचिव राजू अख्तर के नेतृत्व मे साकची स्थित झामुमो जिला सम्पर्क कार्यालय मे सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विगत दिनों झारखंड मे हुए विधानसभा चुनाव मे इंडिया महागठबंधन की प्रचंड जीत मे कोल्हान के 14 विधानसभा सीट पर महागठबंधन को 11 सीटों पर जीत दर्ज किया। इस जीत पर झामुमो के सभी कार्यकर्ताओ और नेताओं ने अपना भरपूर योगदान दिया।
पूरे कोल्हान मे सबसे वरिष्ठ नेताओं मे दो नेता उम्र के इस पड़ाव मे भी युवाओं की तरह पार्टी के लिए पूरी तरह से समर्पित रहने वाले आंदोलनकारी नेता प्रमोदलाल और शेख बदरुद्दीन को इस योगदान के लिए दोनों लोगों को शॉल ओढ़ा कर और भगवान बिरसा मुंडा का मोमेंटो भेट किया गया और उपहार भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उमर खान, उज्वल दास, इस्लाम खान, राजहंस बिहारी,कन्हैया रजक, जगदीश पोद्दार,मकसूद अंसारी,एस जेड खान,दब्बू खान,मोहन ठाकुर,शाहिद आलम,वाजिद अली,राजेश गौड,विवेक पाठक,अनिल हो,अर्जुन पूर्ति,मोहन सोरेन इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment