Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. डहरे टुसू कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, A meeting was held regarding the preparation of Dahare Tusu program.

 


 Jamshedpur (Nagendra) । बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच द्वारा 5 जनवरी को आयोजित डहरे टुसु कार्यक्रम के लिए तैयारी बैठक आज करम आँखड़ा कमिटी, बालिगुमा में आयोजित की गई। इस बैठक में वक्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम जमशेदपुर में तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डहरे टुसु की परंपरा को जीवंत करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वक्ताओं ने बताया कि बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच द्वारा जमशेदपुर में 8 जनवरी 2024 को डहरे टुसु 2023 और 7 जनवरी 2024 को डहरे टुसु आयोजित किया गया था।

इस बार फिर से 5 जनवरी को 2025 डहरे टुसु आयोजन किया जा रहा है। बताते चलें कि जमशेदपुर में जनवरी के पहले रविवार को डहरे टुसु कार्यक्रम किया जाता है। बृहद झारखंड कला संस्कृति के द्वारा पुरे झारखण्ड में 3 साल के दौरान 13 डहरे कार्यक्रम का अबतक आयोजन किया जा चूका है. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि डहरे टुसु कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लोक नृत्य, लोक संगीत, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।

बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि डहरे टुसु कार्यक्रम के लिए तैयारी चल रहा है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। डहरे टुसु कार्यक्रम में बंगाल,  ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक प्रेमी भाग लेंगे। डहरे टुसु कार्यक्रम हमलोगों का संस्कृतिक कार्यक्रम है। हमलोगों का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे संस्कृति को शहरों में भी स्थापित करना है। साथ ही आज भी आधा से ज्यादा झारखंडी झारखंड के बाहर रहते है। हमलोगों को उद्देश्य है कि झारखंड का दायरा बढ़ाते हूए ओड़िसा, छत्तीसगढ़ और बंगाल में जो झारखंड का हिस्सा है उसे उनसे लेना है। 

बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने डहरे टुसु कार्यक्रम के लिए सभी को आमंत्रित किया और कहा कि यह कार्यक्रम जमशेदपुर की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template