Jamshedpur (Nagendra) । रांची में शपथ ग्रहण के बाद शनिवार को जमशेदपुर लौटने पर राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन का डोबो पुल पर झामुमो की ओर से अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इसके बाद खुली जीप पर सवार होकर मंत्री रामदास सोरेन ने उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और राज्य का सर्वांगीण विकास के लिए आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, समाजसेवी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो, मोहन कर्मकार, सुनील महतो मीता, चंद्रावती महतो, लालटू महतो, काबलू महतो, अजय रजक, कालू गोराई, प्रमोद लाल, सागेन पूर्ति, गोपाल महतो, नीता सरकार , राज लकड़ा उज्सवल दास , उमर खान समेत सैकड़ों की संख्या में इंडिया गठबंधन से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment