Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. पटमदा के नेंगजुड़ी में पीड़ित परिवार से सोमवार को मिलेंगे विधायक मगंल कालिंदी, मामला जहरीला खीरा खाने से हुई मौत, MLA Magal Kalindi will meet the victim's family in Nengjudi, Patmada on Monday, case of death due to eating poisonous cucumber,


Jamshedpur (Nagendra) । पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेंगजुड़ी गांव निवासी 12 वर्षीय एक बच्चे विजय बास्के की मौत जहरीला खीरा खाने से हो गई। जबकि इस घटना में उसके 6 अन्य साथी फिलहाल खतरे से बाहर हैं। इसकी सूचना मिलते ही विधायक मगंल कालिंदी ने दूरभाष पर झामुमो नेता सुभाष कर्मकार से जानकारी ली और घटना को दुखद बताते हुए सोमवार को पीड़ित परिवार व मृत विजय के दोस्तों के साथ मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे। विधायक कालिंदी ने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेंगे और मदद करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को स्कूल छुट्टी होने की वजह से योजना बनाकर घर से सुबह करीब साढ़े 10 बजे 7 बच्चे अलग-अलग साइकिलों पर सवार होकर घूमने निकले थे। 


घर से करीब 10 किमी दूर पश्चिम बंगाल के टोटको नदी के पास दोपहर 12 बजे तक पहुंच गए थे। वहां पहुंचते ही बच्चों को भूख लगने लगी और नदी किनारे स्थित एक खीरा बागान पर नजर पड़ने से सभी वहां घुस गए। खेत में कीटनाशक का छिड़काव के बावजूद लाल झंडा या किसी तरह का कोई सिग्नल नहीं होने की वजह से सभी  बच्चे खीरा को तोड़कर खाना शुरू कर दिया। मृतक के साथी फागुन बताते हैं कि विजय बास्केे (पिता -बुद्धेश्वर बास्के) ने बिना धोए ही खीरा खा लिया था जबकि बाकी दोस्तों ने नदी के पानी में धोकर खीरा को खाया था। इसलिए विजय बास्के पर अधिक असर हुआ। कुछ ही देर बाद सभी बच्चे साइकिल पर सवार होकर कटिन की ओर निकल गए। करीब 4 किमी दूर जाने के बाद जब विजय बास्के के शरीर पर धीरे-धीरे जहर का असर दिखने लगा तो वह रास्ते में झारखंड सीमा के पास गिर गया और उसके मुंह से झाग निकलना शुरू हुआ।

 इसके बाद राहगीरों की मदद से उसे एक बाइक में बैठा कर नजदीक के लिटिल हार्ट हॉस्पिटल ले  जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के क्रम में विजय बास्के को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद बाकी बच्चों के चेहरे पर खौफ साफ नजर आने लगी। इस घटना के बाद सूचना पाकर अस्पताल में बच्चों के परिजनों ने अन्य बच्चों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि मृतक विजय बास्के के साथ उसका बड़ा भाई अजय बास्के भी था और उसके कहने के बावजूद विजय ने बिना धोए ही 2 खीरा खा गया था। इस घटना की खबर सुनकर कांकीडीह स्थित अस्पताल परिसर में काफी लोगों की भीड़ उमड़ी और क्षेत्र में पहली बार हुई इस तरह की घटना को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया गया । बताते हैं कि संभवतः रविवार को ही किसान द्वारा खीरा बागान में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था ।

6 अन्य बच्चों में मृतक के बड़े भाई अजय बास्के (14 वर्ष) एवं उसके पड़ोसी फागुन हांसदा (14), रविलाल बास्के (12), बिदु मांडी (14), रितेश हांसदा (9) व लखन हांसदा (12) शामिल हैं। अस्पताल पहुंचे झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, कुमीर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार मुदी व समाजसेवी हरिहर टुडू ने मृतक के माता-पिता को सांत्वना दी। कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर व अन्य पुलिस अधिकारी ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। विधायक ने शव के पोस्टमार्टम हेतु व्यवस्था कर दी है और सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template