Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur.जमशेदपुर में हर गलत कार्य को ठीक करना तथा भय और आतंक को खत्म करना मेरी पहली प्राथमिकता : सरयू राय, जदयू विधायक , My first priority is to correct every wrongdoing in Jamshedpur and end fear and terror: Saryu Rai, JDU MLA.


Jamshedpur (Nagendra) । पश्चिमी सीट से नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने कहा है कि ⁠चुनाव होने तक जो लोग भयभीत थे, वे अब निर्भीक होकर सामने आने लगे हैं। आज के अभिनंदन समारोह में हज़ारों की संख्या में लोगों का जुटान इसका प्रमाण है कि कदमा के लोगों के मन से अब भय और आतंक समाप्त हो गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से भय, भ्रष्टाचार, आतंक और अनाचार हटाना है। वह गोस्वामी बजरंग बली मंदिर, कदमा में अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

श्री राय ने कहा कि ⁠गत पांच वर्ष में जमशेदपुर पश्चिम, ख़ासकर कदमा क्षेत्र में अनेक अनियमित एवं ग़ैर क़ानूनी काम हुए हैं। ये ग़लत काम प्रशासन और पुलिस द्वारा आंखें मूंद लेने और टाटा स्टील द्वारा अप्रत्यक्ष सहयोग करने के कारण हुए हैं। इन ग़लत कामों के जनहित में ठीक करने का काम हमारा है। श्री राय ने कहा कि ⁠केडी फ़्लैट के गेट बंद करना, नेताजी सुभास चंद्र बोस पार्क से उनकी प्रतिमा हटा देना, टाटा स्टील की सड़कों पर अलकतरा की परत चढ़ा देना, नये लगे पेवर्स ब्लॉक को उखड़वा देना और दर्जनों योजनाओं में विधायक फंड से बिना काम हुए पैसा निकाल लेना जैसे कई ग़लत काम हुए हैं।

 यह हमारा दायित्व है कि हम इन्हें दुरुस्त करें। जिन्होंने भी गलत काम किया है, सभी पर कारवाई कराना है। सरयू राय ने कहा कि कदमा और आज़ाद नगर इलाक़े में आपराधिक प्रवृति के गैंग बन गए हैं जो आम लोगों को प्रताड़ित करते रहते हैं। ये लोग भय और आतंक का माहौल बनाकर रखते हैं। ऐसे गैंग का सफ़ाया ज़रूरी है। ⁠मैं हर वह काम करूंगा, जो जनता के हित में होगा। बेशक वह प्रशासन और टाटा स्टील को पसंद न आए, पर करूंगा मैं जरूर। श्री राय ने कहा कि ⁠आम जनता को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना और वह भी सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।

इनमें पेयजल, बिजली, सफ़ाई और सड़क प्रमुख हैं। उन्होंने कहा , ⁠मैंने महसूस किया है कि जमशेदपुर पश्चिम में ग़लत काम को बढावा देने में पुलिस और टाटा स्टील के एक तबका का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग रहा है। कतिपय थानेदारों और एक डीएसपी ने तो चुनाव में खुलकर मेरा विरोध किया था। चुनाव के दिन हमारे पक्ष में काम करने वालों को परेशान किया गया। मतगणना के दिन, अंतिम समय तक मेरी पराजय की घोषणा करते रहे। मैंने इसकी शिकायत भी की पर कारवाई नहीं हुई। श्री राय ने कहा कि ⁠उनके लिए पूरा जमशेदपुर एक है। जमशेदपुर में पूर्वी और पश्चिमी की सीमा रेखा महज राजनीतिक है। दोनों ही क्षेत्रों में अच्छे काम का समर्थन और ग़लत काम का विरोध मेरी नीति रहेगी।

⁠जमशेदपुर से भय, आतंक समाप्त करना, न्यायालय के आदेश के विरूद्ध एवं सरकारी आदेशों के विपरीत होने वाले कार्यों का विरोध किया जाएगा, जनहित के हर कार्य को लागू कराया जाएगा। ⁠पिछले पांच साल में जमशेदपुर पश्चिम में लागू होने के लिए विधानसभा और सरकार से जो भी निर्देश हुए हैं और जो लागू नही हुए हैं, उन्हें लागू कराया जाएगा। वह प्रयास करेंगे कि जमशेदपुर पश्चिम को नियम क़ानून के अनुसार चलाया जाए।


 

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template