Jamshedpur (Nagendra) । सी एल एफ के अन्तर्गत दिधी पंचायत भवन में रविवार को पंचायत स्तरीय नई चेतना जेंडर लिंग आधारित शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भेदभाव , घरेलू हिंसा , शोषण व समानता पर महिलाओं को जागरूक किया गया । इस शिविर में विभिन्न गाँव , लेकड़ों , दिधी , लोवाडीह, जल्ल्ला , पाथरडीह , पवनपुर , झारबामनी गांव के रहने वाली महिला समूह के सैकड़ों की संख्या में बदलाव दीदी मुख्य रूप से शामिल थीं ।
शिविर में GCRP-SD - कुमारी चंपा मुर्मू , CRPEP उर्मीला महतो , नवजीवन साथी प्रियंका महतो , डालसा पीएलवी शिवशंकर महतो, एवं नंदा रजक, दीनबंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, महासचिव नागेन्द्र कुमार , अनिमा राम, रेनुका महतो, सावित्री महतो, कुन्तीवाला महतो, उर्पिता महतो, सुमित्रा हांसदा, ममता हांसदा, भारती सहिस, मालती सिंह, प्रमिला हांसदा आदि उपस्थित थे। इस शिविर में महिलाओं के मनोरंजन के लिए उनके बीच-कबड्डी, लुडो, म्युजिकल चेयर आदि कई तरह के खेल कूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिलाओं को पुरस्कृत कर हौसला आफजाई की गई।
No comments:
Post a Comment