Jamshedpur (Nagendra) । गिरिडीह के गावां प्रखण्ड स्थित पिहरा निवासी राजेन्द्र लाल बरनवाल के पुत्र दीपू कुमार के आकस्मिक निधन पर सेंट्रल पीस कमेटी ने जताया शोक। दीपू कुमार पहली जेपीएससी में प्रथम रैंक लाकर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने थे। वर्तमान में वे झारखंड सचिवालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर प्रतिनियुक्त थे। इससे पूर्व वे जमशेदपुर में जिला अनुभाजन पदाधिकारी व लाईन ऑर्डर के पद पर आसीन थे । वे बोड़ाम प्रखंड के गठन के समय शुरुआती दौर में वहां के बीडीओ एवं सीओ के पद पर भी कार्यरत रह चुके थे। जानकारी के अनुसार वो दिल के मरीज थे एवं कुछ दिनों से वे डेंगू से पीड़ित थे।
मंगलवार की सुबह में रांची स्थित पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।जिला में उनका कार्य प्रणाली बहुत सराहनीय था पूर्वी सिंहभूम जिला ऐसे पदाधिकारी को सदैव याद रखेगा और हम लोगों के बीच एक अपुनिया क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।इस दुख की घड़ी में ईश्वर परिवार को हिम्मत और साहस दे।
शोक समारोह में उपस्थित आजादनगर थाना पीस कमेटी मुख्तार आलम खान,एक्स डीएसपी कमल किशोर,डॉक्टर निधि श्रीवास्तव,इम्तियाज अहमद,आशुतोष कुमार सिंह,रानी गुप्ता,मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,ताहिर हुसैन,सैयद मंजर अमीन,रियाजउद्दीन खान,प्रमोद तिवारी,नंद लाल सिंह,सोनू राजा,नवल सिंह,रणवीर,निर्मल सिंह ने गहरे गम का इजहार किया।
No comments:
Post a Comment