Upgrade Jharkhand News दि विराटनगर, नेपाल के "स्वागतम्" होटल के विशाल सभागार में मैथिली एसोसिएशन ऑफ नेपाल द्वारा आयोजित भव्य समारोह में "मान" अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2024 का कार्यक्रम हुआ जिसमें नेपाल सरकार के पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सदानन्द मंडल, वहाँ के सांसद समेत नेपाल सिनेमा जगत के सुपर स्टार रमेश रंजन , भारत के अनेक सितारे राहुल सिन्हा, राम बहादुर रेणु आदि अनेक शिक्षाविद्, संस्कृति कर्मी उपस्थित थे।
यह सम्मान साहित्य, रंगकर्म, संगीत, सिनेमा आदि विभिन्न क्षेत्रों विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करनेवालों के लिए आयोजित किया गया जिसमें जमशेदपुर से हिन्दी व मैथिली के प्रसिद्ध कवि श्यामल सुमन का भी चयन हुआ और यह सम्मान उन्हें दिया गया।
No comments:
Post a Comment