Jamshedpur (Nagendra) । माता मुनिषा देवी द्वारा जमशेदपुर में पहली बार श्री हरिवंश महापुराण का आयोजन हो रहा है। सोनारी दोमुहानी के समीप स्थित गीता भवन में होने वाले इस नौ दिवसीय की शुरूआत गुरुवार 5 दिसंबर से होगी जिसका समापन 13 दिसंबर को होगा। गीता भवन में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से माता मुनिषा, हरियाणा से आए कथावाचक रविकांत वत्स ने संयुक्त रूप से दी। हरिवंश वत्स ने बताया कि श्री हरिवंश महापुराण सभी 18 पुराणों में श्रेष्ठ है और व्यास जी ने अन्य पुराणों में जिसका वर्णन नहीं किया है उनका उल्लेख इसमें है। इसमें हरिवंश पर्व, विष्णु पर्व व भविष्य पर्व का उल्लेख है।
उन्होंने बताया कि नौ दिवसीय इस महापुराण की शुरूआत गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे कलश यात्रा से होगी। जो गीता भवन से निकलकर दोमुहानी तक जाएगी और यहां से सोनारी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए श्रीराम मंदिर से कागलनगर होते हुए वापस आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। वहीं, शाम में साढ़े तीन से सात बजे तक कथा शुरू होगी। इसके अलावा प्रतिदिन सुबह नौ बजे से आयोजन स्थल पर रुद्राभिषेक होगा। इसके लिए इलाहबाद से पांच पुरोहित आ रहे हैं जिनका नेतृत्व पं. साकेत कुमार पांडेय करेंगे। इनके द्वारा ही प्रतिदिन सभी देवियों का आवाहन, स्थापन व रुद्राभिषेक कराया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में बह्माकुमारी से माता अनोखी शर्मा, अनुराधा शर्मा, शिव हूक्कू, गुंजन हूक्कू सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment