Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. "फोन पर मिली सूचना की सत्यता जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लें " - अमित अभिषेक, साइबर थाना इंस्पेक्टर, "Take any decision only after checking the authenticity of the information received on the phone" - Amit Abhishek, Cyber ​​Police Station Inspector,


  •  राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर "साइबर फ्रॉड और डिजिटल एरेस्ट" विषय पर प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी का आयोजन

Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, झारखंड प्रांत के द्वारा आज एक प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी का आयोजन गोलमुरी के भोजपुरी भवन में किया गया। इस गोष्ठी का विषय था साइबर फ्रॉड क्राइम और डिजिटल अरेस्ट। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और तात्कालिक विषय है इसलिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के अवसर पर इस विचार गोष्ठी का आयोजन महिलाओं और पुरुषों के बीच किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में साइबर अपराध थाना के इंस्पेक्टर अमित अभिषेक, कुणाल राजा और रूपेश कोठारी जी उपस्थित थे। साथ ही अतिथि वक्ता के तौर पर थीसिस कोचिंग सेंटर के निदेशक श्री सागर चौबे ने भी अपना वक्तव्य रखा। विचार गोष्ठी का आरंभ मां भारती और विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। 


संगठन मंत्र का वाचन किया अंकेश भुईयां जी ने। ग्राहक गीत का गायन किया पूर्वी सिंहभूम के प्रचार प्रसार टोली की सदस्य डाॅली परिहार ने। सभी अतिथियों को उत्तरीय , पुष्प और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। अतिथियों के वक्तव्य के बाद स्वागत भाषण सह परिचय दिया  प्रांत पर्यावरण आयाम प्रमुख डॉ अनिता शर्मा ने। विषय प्रवेश कराया आरती शर्मा ने। अमित अभिषेक, साइबर थाना इंस्पेक्टर ने कहा कि "फोन पर मिली सूचना की सत्यता जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लें और लोन के लिए बैंक जायें न कि मोबाइल पर आ रहे फोन पर विश्वास करें। 1930 नंबर पर फोन करके आप साइबर की शिकायत कर सकते हैं।"



साइबर अपराध थाना के इंस्पेक्टर  कुणाल राजा ने कहा कि "कभी भी वीडियो फोन न उठायें और  न ही कोई फाइल अपलोड करें।  अपनी निजी सूचना कभी भी साझा न करें। "साइबर अपराध थाना के इंस्पेक्टर रूपेश कोठारी ने सेफ वाट्स अप चलाने की बात कही और अपने नंबर को वेरीफिकेशन करने की बात कही। प्रांत उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय ने ग्राहक पंचायत के कार्य और उद्देश्य के बारे में सभी को जानकारी दी। अतिथियों के वक्तव्य के बाद एक खुला सत्र भी रखा गया, ताकि लोग साइबर क्राइम के बारे में अपने संदेह का निवारण कर सकें। गोष्ठी का संचालन किया सदस्य उपासना सिन्हा जी ने और धन्यवाद ज्ञापन किया महिला आयाम प्रांत प्रमुख रूबी लाल ने। 



कार्यक्रम के अंत में शांति मंत्र का वाचन किया सदस्य रीना परितोष ने। इस गोष्ठी में झारखंड प्रांत अध्यक्ष डाॅ कल्याणी कबीर, पूर्वी सिंहभूम अध्यक्ष पप्पू सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सरिता सिंह जी , पूर्वी सिंहभूम उपाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा, अंकेश भुईयां, डाॅली परिहार, मीरा गुप्ता, सीमा सिंह, पुष्पांजलि मिश्रा, अन्नी अमृता,आशीष, पुष्पांजलि मिश्रा, सपना तिवारी, रजनी गुप्ता और अन्य की उपस्थिति रही।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template