Upgrade Jharkhand News. जमशेदपुर ईस्ट के इनर व्हील क्लब की टीम ने मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल, बिष्टुपुर में कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए खिलौना बैंक बनाने की पहल की है। खिलौने खुशी और आशावाद की भावना पैदा कर सकते हैं और दर्दनाक उपचार प्रक्रिया से ध्यान हटाने और आराम का स्रोत हो सकते हैं। हमने उन्हें स्क्रैबल, कलरिंग बुक्स, पहेलियाँ, टिक टैक, बैगेटेल, लूडो, कैरम बोर्ड, रूबी क्यूब, चाइनीज चेकर, पढ़ने के लिए स्टोरी बुक्स और कई इनडोर प्ले आइटम उपहार में दिए, उम्मीद है कि ये सभी छोटी-छोटी चीजें अस्पताल में रहने की स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में उनका समय व्यतीत करेंगी।
हम उन अनमोल बच्चों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस परियोजना का समन्वय हमारे क्लब की अध्यक्ष मधुमिता सान्याल ने किया। एमटीएमएच चिल्ड्रन वार्ड में कैंसर से जूझ रहे बच्चे। कार्यक्रम में पीपी इरा बंद्योपाध्याय, उपाध्यक्ष पूनम वर्मा, मंजरी भट्टाचार्य और क्लब अध्यक्ष मधुमिता सान्याल, क्लब सचिव संचिता डे मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment