Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. तेलगु सेना ग़रीबों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया, Telugu Army distributed blankets among the poor to protect them from cold,


 

Jamshedpur (Nagendra) । झारखण्ड तेलुगु सेना ने बढ़ती ठण्ड के मद्देनज़र बुधवार देर शाम गरीबों एवं जरुरतमंद के बीच कम्बल का वितरण किया। झारखण्ड तेलुगु सेना के राज्य के संयोजक गोपाल कृष्णा, महा सचिव सीताराम राजू, सह-सचिव जी वी मल्लेश्वर, कोषाध्यक्ष बी हरीश कुमार, साईं प्रसाद, के श्रीनिवास, झारखण्ड तेलुगु महिला सेना की टी कविता, के रामा जोग्गा राव, श्रीनिवास सहित अन्य प्राधिकारी सर्किट हाउस एरिया में स्थित साईं मंदिर के पास गरीबों एवं जरुरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया। 



झारखण्ड तेलुगु सेना के गठन के बाद से ही तेलुगु सेना के प्राधिकारी अपने ही बीच चंदा इकठा कर इस सामाजिक कार्य का निर्वाह कर रहा है। तेलुगु सेना नियमित अंतराल में इस वर्ष आनेवाले दिनों में शहर के दूसरे क्षेत्र में कम्बल वितरण करने पर विचार कर रही है। झारखण्ड तेलुगु सेना, जो की आल इंडिया तेलुगु वेलफेयर एसोसिएशन, नागपुर की इकाई है, का उद्देश्य तेलुगु समुदाय के लोगों को अपनी भाषा, संस्कृति एवं परम्पराओं के प्रति जागरूक करना, बढ़ावा देना. तेलुगु सेना समुदाय के जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच किताबों का वितरण एवं लड़कियों की शादी में यथासंभव मदद करना. तेलुगु सेना आल इंडिया तेलुगु वेलफेयर एसोसिएशन के तहत हर रविवार को तेलुगु मातृभाषा को देश विदेश में ऑनलाइन तेलुगु भाषा को मुफ्त में पढ़ाया जाता है। 



यह एक वर्ष (केवल हर रविवार को ) का कोर्स होता है। हमारा मकसद तेलुगु समुदाई के लोगों को, जो तेलुगु लिखना, पड़ना नहीं जानते, उनको  तेलुगु में पढ़ाई लिखाई करने लायक बनाना। तेलुगु भाषा सिखने के लिए इच्छुक व्यक्ति की कोई उम्र सीमा नहीं होती। देश भर में झारखण्ड में तेलुगु भाषा सिखने प्रति रूचि बच्चों, पुरुष एवं महिलाओं में सबसे ज्यादा देखी गई है। अब तक दो बैच ऑनलाइन कोर्स पूरी कर तेलुगु में पड़ना लिखना सिख चुके है। तीसरे बैच का परीक्षा फेब्रुअरी माह में होने की संभावना है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template