Jamshedpur (Nagendra) । जिले के सहायक अध्यापकों का वर्ष 2023-24 का 4% वार्षिक वृद्धि एवं आकलन पास सहायक अध्यापकों को पिछले चार माह से रोके गये 10% मानदेय भुगतान एरियर को लेकर सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार तिवारी ने कहा कि उपरोक्त विषयक के आलोक में सादर अंकित करना है, शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों का वर्ष 2023 एवं वर्ष 2024 का मानदेय का 4% वार्षिक वृद्धि अब तक न दिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र के सहायक अध्यापकों का वर्ष 2024 का 4% मानदेय वृद्धि एवं आकलन परीक्षा पास सहायक अध्यापकों का भी पिछले चार माह से 10% मानदेय वृद्धि का भुगतान न हुआ है। माननीय राज्य परियोजना निर्देशक पत्रांक Para 27/56/2022/4690 दिनांक 18/12/2023 आकलन पास सहायक अध्यापकों का दिनांक 29/09/2023 के प्रभाव से 10% मानदेय वृद्धि करने का आदेश निर्गत है। माननीय राज्य परियोजना निर्देशक पत्रांक Para/27/52/2022/3208, दिनांक 30/08/24 में 4% वार्षिक वृद्धि का आदेश निर्गत है। इसलिए सहायक अध्यापकों का पिछले चार माह से रोके गए 10% मानदेय वृद्धि को दिसम्बर माह के मानदेय के साथ एरियर के साथ भुगतान करने की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment