Jamshedpur (Nagendra) । बोड़ाम प्रखंड के गांव बंदरजलकोचा में शिल्प कला केंद्र और वि.के. पॉलीमर के सामूहिक तत्वाधान में,संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह के नेतृत्व में बोड़ाम प्रखंड के बंदरजलकोचा गांव में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सबर पहाड़ी जनजातियों के बीच नए ऊनी वस्त्र,टोपी,मोजे, इनर,सूट और अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त,इन परिवारों को खाद्य सामग्री भी प्रदान की गई। मौके पर कार्यक्रम में संस्था के सक्रिय सदस्य रूपम, सोनू बिस्वाल और श्रीमती ममता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
साथ ही डालसा,सिविल कोर्ट जमशेदपुर के अधिकार मित्र (पीएलवी) अरुण रजक और निताई चंद्र गोराई ने भी इस कार्यक्रम में अपनी विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने उपस्थित लोगों को सबर जनजाति की जीवनशैली और उनकी आवश्यकताओं से रूबरू कराया। इस पहल का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना और उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहयोग देना था। इस आयोजन ने सबर जनजाति के लोगों के साथ संवाद और अनुभव साझा करने की पहल की।
No comments:
Post a Comment