Jamshedpur (Nagendra) । पूरे विश्व में पहली बार विश्व मेडिटेशन दिवस मनाया जा रहा है ।इसी क्रम में जमशेदपुर के विमेंस कॉलेज में भी विश्व मेडिटेशन दिवस मनाते हुए पिछले दो माह से चल रहे योग शिविर का समापन किया गया। वर्तमान समय मे इस भागदौड़ की ज़िंदगी मे लोग तनाव ग्रस्त होते जा रहे है, खासकर अगर हम छात्रों की बात करें तो छात्र तनाव के कारण डिप्रेशन में आ रहे हैं ,ऐसे में छात्रों में मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए पिछले दो महीने से विमेंस कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया गया था।
इसका समापन आज विश्व मेडिटेशन दिवस के उपलक्ष पर किया गया। जानकारी देते हुए पूर्वी सिंभूम योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अर्जुन शर्मा ने बताया कि 2 महीने चलने वाले इस योगाभास का आज समापन हो रहा है जिसमे 400 छात्राओ ने हिसा लिया। अपने इस दिनचर्या में योग कितना जरूरी है इसके महत्व को समझ गया है। साथ ही साथ आज के दिन पूरे विश्व में मेडिटेशन दिवस मनाने का उद्देश्य है कि इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोग तनाव से मुक्त हो।
No comments:
Post a Comment