Upgrade Jharkhand News । पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को उनके बिष्टुपुर स्थित कार्यालय पर युवा हिंदुत्व वादी कार्यकर्ता अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उनके दर्जनों साथियों ने जीत की बधाई दी। साथ में अनेक सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
इस मौके पर अमरेंद्र प्रताप सिंह के साथ रंजन सिंह, भरत सिंह, सूरज सिंह, प्रिंस सिंह, कृष सिंह, साहिल सिंह, मलखान बाबू, हिमांशु सिंह, गर्व कुमार, शुभम सिंह, अमन पाठक, राजा रोशन, राज सिंह राजपूत सहित अन्य कई साथी मौजूद रहे। सभी ने बताया कि पश्चिमी विधानसभा में ये हमारी हिन्दुत्व और उसकी एकता की जीत है . पश्चिमी का विकाश जो पिछले पांच सालों में रुक गया था अब उसका कायाकल्प हमारे नेता सरयू राय के हाथों से ही मुमकिन है।
No comments:
Post a Comment