Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. यंग इंडियंस जमशेदपुर ने राष्ट्रीय फलक पर अपनी चमक बिखेरी, Young Indians Jamshedpur shine on the national stage,

  


Jamshedpur (Nagendra) । सीआईआई यंग इंडियंस (वाईआई) जमशेदपुर ने कोलकाता में हाल ही में आयोजित वार्षिक फ्लैगशिप समिट 'टेक प्राइड' में शानदार प्रदर्शन किया। जमशेदपुर चैप्टर ने 2024 में राष्ट्र निर्माण और युवा नेतृत्व के विकास में अपने असाधारण योगदान के लिए चार प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए।बाल सुरक्षा की पहलों के लिए अवार्ड में से खास है प्रोजेक्ट मासूम की प्रभावशाली गतिविधियों का सम्मान जिनका फोकस बच्चों की सुरक्षा पर रहता है। बैडमिंटन में देश के लिए कई मेडल जीतनेवाली दिग्गज खिलाड़ी सायना नेहवाल ने यह अवार्ड प्रदान किया।



सायना ने अपने संबोधन में सुरक्षित बचपन की दिशा में जमशेदपुर चैप्टर की ओर से किए जा रहे अथक प्रयासों को सराहा। मासूम यंग इंडियंस के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में से एक है जहां संगठन से जुड़े युवा जागरूकता सत्रों, अभियानों, कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के माध्यम से बाल सुरक्षा और संरक्षण पर जागरूकता पैदा करने और बाल यौन शोषण को खत्म करने की दिशा में विभिन्न पहलों पर काम करते हैं। प्रोजेक्ट के तहत यंग इंडियंस बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों/देखभाल करने वालों के साथ सेफ और अनसेफ टच तथा डिजिटल सुरक्षा पर जागरूकता सत्र आयोजित करता है। प्रोजेक्ट मासूम के तहत जमशेदपुर चैप्टर के सदस्यों के सहयोग से गतिविधियों का नेतृत्व रश्मि कावंटिया, देबस्मिता गुहा भालोटिया और प्रीति झुनझुनवाला ने किया।



उत्कृष्ट कार्य के लिए बेस्ट चैप्टर अवार्ड स्कूली बच्चों के लिए असाधारण कार्य के लिए यंग इंडियंस, जमशेदपुर को देश के 70 शहरों में सर्वश्रेष्ठ (बेस्ट) चैप्टर के रूप में भी सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान युवाओं की भागीदारी और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चैप्टर के समर्पण को रेखांकित करती है। जमशेदपुर के 250 से अधिक स्कूलों में समर्पित थलीर टीम द्वारा कई प्रभावशाली पहलों को लागू किया गया। इन पहलों को लागू करने में राहुल भगत, नेहा अग्रवाल, बिजल मेहता, स्नेहा अग्रवाल और चैप्टर के अन्य उत्साही वोलंटियर्स शामिल थे। संगठन को स्कूली बच्चों के लिए खास तौर पर तैयार किए गए अपने अभिनव कार्यक्रमों के लिए खास सम्मान मिला।


इस पहल की अगुवाई वेदांग गुटगुटिया और श्रद्धा अग्रवाल कर रहे थे के दूरदर्शी नेतृत्व में किया गया। रोड सेफ्टी के प्रयासों की सराहना तीसरा अवार्ड रोड सेफ्टी पर यंग इंडियंस, जमशेदपुर के प्रभावशाली काम के जश्न की तरह था। यह एक ऐसी पहल है जो बीत रहे साल 2024 के दौरान शहर में 50,000 से अधिक बच्चों और वयस्कों तक पहुँची। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने समुदाय के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए चैप्टर की प्रतिबद्धता को सराहते हुए यह अवार्ड प्रदान किया। यंग इंडियंस की रोड सेफ्टी टीम में श्रुति झुनझुनवाला, साक्षी अग्रवाल, सुनील पारिख और आकाश आनंद शामिल है। स्वास्थ्य संबंधी पहल के लिए बेस्ट चैप्टर यंग इंडियंस जमशेदपुर को अपनी स्वास्थ्य से जुड़ी पहलों के लिए बेस्ट चैप्टर का सम्मान दिया गया।



ये पहलें बेहतर मानसिक स्वास्थ्य, सफाई और स्वच्छता और ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई आदि पर केंद्रित थीं। यह प्रतिष्ठित अवार्ड स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज द्वारा टेक प्राइड शिखर सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया। स्वास्थ्य पहलों का नेतृत्व उमंग अग्रवाल, मोक्षिता गौतम और अंकित अग्रवाल ने किया। राष्ट्र निर्माण के लिए नेतृत्व और विजन 2024 के लिए यंग इंडियंस, जमशेदपुर के चेयरमैन उदित अग्रवाल ने चैप्टर की उपलब्धियों पर आभार और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ''यंग इंडियंस युवा नेतृत्व के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ वर्षों में, यंग इंडियंस, जमशेदपुर चैप्टर एक महत्वपूर्ण संगठन के रूप में विकसित हुआ है और असर डालनेवाले उपायों में इसका  बहुत योगदान रहा है। हम अपने पिछले नेतृत्व के प्रयासों और मार्गदर्शन के लिए उनके आभारी हैं और 'विकसित भारत' के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर गर्व करते हैं।'' यंग इंडियंस, जमशेदपुर 2024 के को चेयर कौशिक मोदी ने कहा, ''इस वर्ष शिखर सम्मेलन में यी जमशेदपुर के कुल 71 सदस्यों ने चैप्टर का प्रतिनिधित्व किया। 



ये अवार्ड  युवा उद्यमियों के नेतृत्व में हमारे संगठन के प्रयासों का उदाहरण हैं, जो सार्थक बदलाव लाने और समुदाय में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में हैं।'' टेक प्राइड 2024 में एक्सीलेंस का जश्न अवार्ड समारोह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के तहत यंग इंडियंस के वार्षिक फ्लैगशिप शिखर सम्मेलन 'टेक प्राइड' का हिस्सा था। कोलकाता में आयोजित (20-21 दिसंबर,2024) शिखर सम्मेलन में नेतृत्व, इनोवेशन और ऐसे प्रयासों का जश्न मनाया गया जो प्रगतिशील और सशक्त भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। इन सम्मानों के साथ यंग इंडियंस, जमशेदपुर सामुदायिक प्रभाव और युवा सशक्तिकरण में मानक स्थापित करना जारी रखेगा और दूसरों को देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template