- 9 साल बाद भी अमर हैं संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के ये दमदार डायलॉग्स
- बाजीराव मस्तानी के 9 साल: आइए इसके सबसे बेहतरीन डायलॉग्स संग मनाएं संजय लीला भंसाली की फिल्म का जश्न
Mumbai (Chirag). 2015 में संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी आई थी, जिसने लोगों का दिल जीत लिया था। ये फिल्म मराठा पेशवा बाजीराव और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी की खूबसूरत लव स्टोरी पर बनी थी। भंसाली के शानदार निर्देशन और भव्य सेट्स ने इस कहानी को और खास बना दिया। फिल्म ने अपनी ग्रैंडनेस, डिटेलिंग और शानदार तरीके से पेश की गई कहानी के लिए भी बहुत तारीफें बटोरी। संजय लीला भंसाली ने जहां एक जबरदस्त कहानी पेश की, वहीं फिल्म के डायलॉग्स ने उसे और खास बना दिया। प्यार, हिम्मत, जज़्बे और गर्व से भरे इन डायलॉग्स ने फिल्म की सफलता में बड़ी भूमिका निभाते हैं। फिल्म के 9 साल पूरे होने पर, आइए इस ऐतिहासिक लव स्टोरी के कुछ यादगार डायलॉग्स को फिर से याद करें।
1. बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अयाशी नहीं
2. इश्क, जो तूफानी दुनिया से बगावत कर जाए वो इश्क, भरे दरबार में जो दुनिया से लड़ जाए वो इश्क, जो मेहबूब को देखे तो खुदा को भूल जाए वो इश्क।
3. किसकी तलवार पर सिर रखू ये बता दो मुझे, इश्क करना अगर खता है तो सजा दो मुझे।
4. आप हमसे हमारी जिंदगी मांग लेते हम आपको खुशी खुशी देते, पर आपने तो हमसे हमारा गुरूर छीन लिया।
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड्स जीते, जिनमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड्स शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment