Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. चर्चाओं के बीच : अभिनेत्री सुनीता शिवदास बावा उर्फ अर्पिता, In the news: Actress Sunita Shivdas Bawa alias Arpita,


Mumbai (Kali Das) भगवान गणेश को समर्पित म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'गजानन सत सत करूँ प्रणाम' रिलीज होने के बाद इन दिनों अभिनेत्री सुनीता शिवदास बावा उर्फ अर्पिता बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'गजानन सत सत करूँ प्रणाम' में सुनीता बावा (अर्पिता) ने सुनील पाल और राजकुमार कन्नौजिया के साथ अभिनय किया है। बैंकॉक में मन्नारा चोपड़ा द्वारा इंडिया इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर अवार्ड 2024 से वह सम्मानित हो चुकी हैं। वहीं इन्हें बिज़नेस वीमेन का अवार्ड मिला था। मुम्बई ग्लोबल ने इक्कीसवें इंटरनेशनल पेजेंट अवार्ड वियतनाम 2024 का भव्य आयोजन वियतनाम में किया था वहाँ भी सुनीता बावा सम्मानित हुईं। 


हाल ही में वड़ोदरा में निधि फाउंडेशन की ओर से ब्यूटी सेलिब्रिटी अवार्ड का आयोजन हुआ जिसमें टीवी सीरियल अनुपमा और साराभाई वर्सेस साराभाई फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली के हाथों सुनीता बावा (अर्पिता) को बिजनेस वीमेन और अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही। इस अवार्ड शो में वह चीफ गेस्ट थी। सुनीता बावा एक व्यवसायी महिला हैं साथ ही वह अभिनय भी करती हैं। इनकी जीवनी दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। जीवन की परेशानियों से हार नहीं मानना चाहिए बल्कि हर महिला को आत्मनिर्भर बनना चाहिये सुनीता की तरह। 



सुनीता का जन्म नंदुरबार, महाराष्ट्र में हुआ है और उन्होंने शिक्षा भी वहीं से प्राप्त की है। वर्तमान समय में सुनीता (अर्पिता) अहमदाबाद में रहती हैं और अपना व्यवसाय संभालती हैं। इनका 'सेयर एंड हेव' सलून एंड स्पा है। वह महाराष्ट्र में तुलजा आई नाम से विभिन्न प्रकार के मसालों का निर्माण करती हैं। अहमदाबाद में ही वह रीयल एस्टेट और फाइनेंस का काम करती हैं। साथ ही कई कंपनियों के साथ सहयोगी के तौर पर भी काम करती है। अपने व्यवसाय और काम के प्रति वह समर्पित हैं और वह जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स और बिजनेस में भी काम करने वाली हैं। नववर्ष में उनकी नई म्यूजिक एलबम भी आ जायेगी।




No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template