Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. राणा दग्गुबाती के शो में एस.एस. राजामौली और राम गोपाल वर्मा ने साझा किए बाहुबली के अनुभव, S.S. in Rana Daggubati's show. Rajamouli and Ram Gopal Varma shared experiences of Bahubali


  •  'द राणा दग्गुबाती शो' में एस.एस. राजामौली और राम गोपाल वर्मा ने फिल्म मेकिंग से लेकर अपनी प्रेरणा के बारे में की बात

Mumbai (Chirag) . राणा दग्गुबाती ने द राणा दग्गुबाती शो के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस शो में वो भारतीय सिनेमा के बड़े सितारों के साथ मजेदार बातचीत करते नजर आते हैं। हर एपिसोड के साथ शो और भी शानदार होता जा रहा है। फैंस को इसकी दिलचस्प बातचीत, मस्तीभरे पल और राणा का अपने मेहमानों के साथ खास कनेक्शन बहुत पसंद आ रहा है, जो अक्सर बाकी टॉक शोज़ में देखने को नहीं मिलता। लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को दो दिग्गज फिल्ममेकर्स, एस.एस. राजामौली और राम गोपाल वर्मा के क्रिएटिव प्रोसेस को करीब से जानने का मौका मिलता है। दोनों ने राजामौली की बाहुबली पर काम करने के अपने अनुभव साझा किए। इस दो-पार्ट पैन-इंडिया फिल्म की जर्नी और उसके प्रभाव को लेकर उन्होंने दिलचस्प बातें कीं।


इस पर बात करते हुए राणा ने कहा, "बाहुबली ने मेरी जिंदगी के दस साल ले लिए—एक पूरा युग। हमें इसकी असली अहमियत तब समझ में आई जब ये खत्म हुआ। उस वक्त हम अपना बेस्ट काम कर रहे थे, जो भी हमें प्रेरित करता था, उससे सीख रहे थे। उसके बाद से जिंदगी पहले जैसी नहीं रही।" इस एपिसोड में दिग्गज निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी नजर आए, जिन्होंने राणा के साथ आखिरी बार क्रिटिकली अक्लेम्ड थ्रिलर डिपार्टमेंट पर काम किया था। ये दोनों निर्देशक, जिनकी सोच, काम करने का तरीका और फिल्मोग्राफी एकदम अलग है, ने अपनी क्रिएटिविटी के बारे में खुलकर बात की। इस वजह से ये एपिसोड बेहद दिलचस्प बन गया।



राजामौली ने बताया कि वो अपने किरदारों और कहानियों को कैसे बनाते हैं। उन्होंने कहा, "जो किताबें आप पढ़ते हैं, जो फिल्में आप देखते हैं, और जो चर्चाएं आपके आसपास होती हैं, ये सब आपके अंदर लावा की तरह जमा होती रहती हैं। फिर सही समय पर ये एक आइडिया के रूप में फूटती हैं।" राम गोपाल वर्मा ने बताया कि उन्हें असली जिंदगी के अनुभवों से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने एक गैंगस्टर की कहानी शेयर की, जिसने अपने भाई की मौत के बाद गुस्से में अपनी भावनाएं जाहिर कीं। वर्मा बोले, “मुझे समझ आया कि गैंगस्टर्स के लिए ताकत ही सब कुछ होती है—यहां तक की उनका दुख भी गुस्से के रूप में बाहर आता है। असली जिंदगी की बातों को कहानियों में बदलना मुझे बहुत पसंद है।”



वरमा ने दर्शकों को चौंका दिया जब उन्होंने खुलासा किया कि उनकी चर्चित फिल्म कंपनी की प्रेरणा खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन्स से नहीं, बल्कि उनके फिल्म मेकर कृष्णा वामसी के साथ हुए विवाद से मिली थी। उन्होंने कहा, "चाहे वो अंडरवर्ल्ड हो या फिल्म कंपनी, अहंकार की लड़ाइयाँ एक जैसी ही होती हैं।"राजामौली ने बड़ी इज्जत के साथ उन लोगों के बारे में बात की जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने श्री एनटीआर के बारे में कहा, "मैं उन्हें सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक डायरेक्टर के तौर पर भी बहुत सम्मान करता हूं; वो सच में लाजवाब थे। उनका असर एक एक्टर के तौर पर इतना गहरा था कि कभी-कभी उनके डायरेक्शन का काम उतना नजर नहीं आता।" इसके अलावा, राजामौली ने सिनेमा के बाहर की शख्सियतों जैसे कुरियन वर्गीस और लाल बहादुर शास्त्री को भी अपनी प्रेरणा माना और उनके काम और प्रेरणा के सामने खुदको बहुत छोटा महसूस किया। 



राजामौली ने बताया कि भले ही उनका परिवार से गहरा रिश्ता है, लेकिन काम सबसे पहले आता है। उन्होंने कहा, "जब हम काम कर रहे होते हैं, तो हम यह भूल जाते हैं कि हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।" राणा दग्गुबाती शो एक आठ-एपिसोड वाला अनस्क्रिप्टेड तेलुगू सीरीज़ है, जिसे राणा दग्गुबाती ने बनाया और होस्ट किया है। इसे स्पिरिट मीडिया द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस शो में दुलकर सलमान, नागा चैतन्य, श्रीलीला, नानी, राजामौली और राम गोपाल वर्मा जैसे बेहतरीन गेस्ट्स शामिल हुए हैं। शो के नए एपिसोड हर शनिवार को रिलीज़ होते हैं। ऐसे में शो का चौथा एपिसोड 14 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, जो भारत और 240 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template