Upgrade Jharkhand News. मध्य प्रदेश के देवास में एक दलित की “पुलिस हिरासत” में मौत और ओड़िशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांध कर पीटे जाने की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने वहां की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों को घेरा है । लोकसभा में नेता विपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को यहां एक वक्तव्य में कहा कि एक तरफ मध्य प्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस हिरासत में हत्या की गयी, तो दूसरी तरफ ओड़िशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांध कर पीटा गया है। ये दोनों घटनाएं दुखद, शर्मनाक और अत्यन्त निन्दनीय हैं। भाजपा की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सरकार की शह के बिना यह सम्भव नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हम उनके साथ हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।
कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि बाबासाहेब आम्बेडकर का अपमान और कमजोर वर्गों पर अत्याचार ही भाजपा के शासन का मूलमंत्र है। देवास में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत का मामला अत्यन्त गम्भीर है। परिवार का आरोप है कि पुलिस क्रूरता की वजह से युवक की जान चली गयी। इसके पहले महाराष्ट्र के परभणी से दलित परिवारों पर अत्याचार व पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मृत्यु की खबर आयी थी। लगता है, भाजपा राज में दलितों, आदिवासियों एवं वंचितों और कमजोर वर्गों पर पुलिस को अत्याचार की खुली छूट मिली हुई है।
इसके अलावा प्रियंका ने बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना की भी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है, लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है। इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है। भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है।
ज्ञातव्य है कि देवास में 26 दिसम्बर को एक महिला ने सतवास थाने में मुकेश लोंगरे नामक युवक के खिलाफ शिकायत की थी। उसकी जांच थाना प्रभारी आशीष राजपूत कर रहे थे। शनिवार शाम मुकेश को बयान दर्ज करने के लिए थाने में बुलाया गया था। उसी दौरान मौका पाकर मुकेश ने गमछे से फंदा लगा लिया। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, ओड़िशा के बालासोर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें तीन लोगों को पेड़ से बांध कर पीटा गया और उनसे कुछ खास तरह के नारे लगवाये गये। हालांकि, इस मामले में दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर हो गयी है और पुलिस आगे.
No comments:
Post a Comment