Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Ranchi. दिल्ली, सौराष्ट्र, नागालैंड व हरियाणा की आसान जीत, Easy victory of Delhi, Saurashtra, Nagaland and Haryana


Upgrade Jharkhand News. राजधानी रांची में खेले जा रहे हैं बीसीसीआई अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज दिल्ली, सौराष्ट्र, नागालैंड एवं हरियाणा की टीम ने अपने-अपने मैच आसानी से जीत लिए। जेएससीए स्टेडियम में खेले गए मैच में सौराष्ट्र ने केरल को 96 रनों से हराया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन बनाए। पी चौहान ने 56, अंश ने 26, जी समर ने एक छक्के एवं सात चौके की मदद से 85 एवं टी जडेजा ने 26 रन बनाए। केरल की ओर से अखिन ने 58 रन‌ देकर 4 विकेट लिया। जवाब में केरल की टीम 213 रन ही बना सकी । जेरीन ने 25, वरुण नायर ने 27, अभिषेक ने 59 एवं पवन ने 23 रन बनाया। सौराष्ट्र की ओर से जी समर,  के फ्लूटेरा एवं मौर्य ने दो-दो विकेट लिए। 



मेकन स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा में आंध्र प्रदेश को 44 रन से हरा दिया। हरियाणा ने पहले खेलते हुए यशोवर्थन के शानदार शतक की बदौलत 9 विकेट पर 371 रन बनाए। यश वर्धन ने 10 छक्के एवं 15 चौके की मदद से 165 व मयंक ने 5 छक्के एवं 5 चौके की मदद से 93 , अर्थ राणा ने चार छक्के और पांच छक्के मदद से 70 रन बनाए। आंध्र प्रदेश की ओर से बी यशवंत ने दो एवं हेमंत रेड्डी ने 57 रन देकर पांच विकेट लिए। जवाब में आंध्र प्रदेश ने 327 रन बनाए। हालांकि आंध्र प्रदेश की ओर से के रेवंथ रेड्डी एवं जीएसपी तेजा ने शतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। रेड्डी ने 104 एवं तेजा ने 104 रन बनाए। हरियाणा की ओर से विवेक ने 64 रन देकर 5 विकेट लिए।



उषा मार्टिन मैदान में खेले गए मैच में दिल्ली में उत्तराखंड को 204 रनों  के भारी अंतर से पराजित किया । दिल्ली ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 381 रन बनाएं। दिल्ली की ओर से अर्पित राणा ने 6 छक्के एवं चार चौके की मदद से 140, अंकित राजेश कुमार ने छह छक्के व अच्छा चौके की मदद से 74, आयुष ने 57 एवं हार्दिक शर्मा ने 35 रनों के योगदान किया। उत्तराखंड की ओर से हर्ष पटवाल ने तीन एवं रूही ने दो विकेट लिया। जवाब में उत्तराखंड की टीम 177 रन ही बना सकी। ए सूर्यवंशी ने 53, ए चौधरी ने 41 एवं हितेश ने 17 रन बनाए। दिल्ली की ओर से रौनक ने 5 एवं हिमांशु ने दो विकेट लिया। ओवल मैदान में खेल के मैच में नागालैंड ने मणिपुर को 64 रनों से हराया। नागालैंड ने पहले खेलते हुए 233 रन बनाए। सुजल ने 77, अर्जुन ने 58 , सुमी ने 56 एवं विशाल ने 20 रन बनाए। मणिपुर से डीबेट नोरेन ने तीन एवं डोमिनिक ने 27 रन देकर चार विकेट लिया। जवाब में मणिपुर की टीम मात्र 169 रनिंग अप मोहम्मद इरफान ने 53 रन बनाया नागालैंड की ओर से अनिल गुप्ता ने तीन एवं ओ डिले लंबा ने दो विकेट लिया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template