Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. गुवा में सेल डे सह स्थापना दिवस पर दौड़ा गुवावासी, 5 किलोमीटर की लगाई दौड़ , Guava resident ran on SAIL Day cum Foundation Day in Guava, ran for 5 kilometers


Guwa (Sandeep Gupta) । सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर की अध्यक्षता में सेल डे सह सेल स्थापना दिवस पर पूरा गुवावासी दौड़ा। कार्यक्रम का आयोजन सेल गुवा प्रबंधन के तत्वधान मे संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में सेल वेलकम गेट हिरजी हाटिंग से सेल गुवा क्लब 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में विभक्त सेल कर्मियों एवं महिलाओं प्रतिभागी आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर दौड़ लगाई। 


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने झंडी दिखाते दौड़ के लिए बच्चों को अग्रसारित किया। इस अवसर पर सबको शुभकामना देते हुए मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि सेल की स्थापना 1954 में हुई थी। यह एक सरकारी स्वामित्व वाली स्टील उत्पादक कंपनी है। यह इस्पात मंत्रालय के तत्वावधान में आता है। सेल भारत में इस्पात निर्माण में लगी एक प्रमुख कंपनी है। यह पूर्णतः एकीकृत लोहे और इस्पात का सामान तैयार करती है। उन्होंने सेल गुवा को उत्तरोत्तर विकास के प्रति भी अपने विचार दिए। आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप मेधावी धावकों में क्रॉस कंट्री बेस्ट एथलीट में पांडू कालुंडिया एवं लड़कियों में बेस्ट धाविका शिलबिना गागराई ने प्रथम स्थान से बाजी मारी। 


प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप कक्षा छ्ह तक के छात्राओं में प्रथम जियतम सोय,द्वितीय साजो लागुरी एवं तृतीय खाश शर्मा रहा। ठीक इसी तरह से छात्रों में प्रथम लालजी गोप,द्वितीय मन्नु महतो एवं तृतीय देबु नायक रहा। कक्षा सप्तम के द्वितीय समूह में लड़कियों में प्रथम निकिता महतो, द्वितीय निहारिका मुखिया एवं तृतीय स्रिता सोय रही। जबकि लड़कों में प्रथम आशीष हेस्सा, द्वितीय दामु पूर्ति एवं तृतीय मनमोहित सिंह सिरका रहा। महिलाओं की सार्वजनिक दौड प्रतियोगिता में प्रथम अंजु गोच्छाईत, द्वितीय पद्मिनी देवी रही। पुरुषों के समूह में 45 वर्ष से कम उम्र वालों में प्रथम जानम सिंह चाम्पिया द्वितीय डॉ आलोक एवं तृतीय कौशिक वैल्यो रहे। 


इसके बाद 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुरुषों के समूह दौड में प्रथम सिकंदर महतो, द्वितीय एमडी इकबाल एवं तृतीय डी गांगुली रहे। सेवानिवृत्त सेल कर्मियों की दौड मे जयसिंह नायक, द्वितीय दासो तिरिया एवं तृतीय भवानी शंकर दास रहे। आहूत कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ-साथ महाप्रबंधक सीबी कुमार, आरके सिन्हा, महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, उप कमांडेंट रोहित अहाने के साथ-साथ कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक अमीत तिर्की व अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के आयोजन में सराहनीय  योगदान दिया। 


मौके पर सेल कर्मियों मे अनूप नाग,पंचम जॉर्ज,नरेश दास, सोनाराम पिंगुवा व अन्य ने निर्णायक के रूप में धावकों के रिकॉर्ड नोट करने में अग्रणी भूमिका निभाई।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template