Guwa (Sandeep Gupta) । मंगलवार को गुवा राम मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन कराया गया। जमशेदपुर के मानस धर्मप्रचार समिति द्वारा रामायण पाठ कराया गया जिसमें रंजन मिश्रा,कमलेश झा,बीसी पांडे,संकर जी,मुन्ना जी,बनारसी जी शामिल थे। पाठ से पूर्व राम मंदिर से शिव मंदिर तक सोभायात्रा कर खंडित प्रतिमाओं को ले जाया गया जिसे रामतीर्थ स्थित बैतरणी नदी में विसर्जित किया गया।
अखंड रामायण पाठ का समापन हवन एवं कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे। समिति की ओर से खीर एवं खिचड़ी का भोग श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। इस् दौरान पुजारी नागेंद्र पाठक,गोविंद पाठक,गौतम पाठक,राकेश झा,संतोष बेहरा,बीरेंद्र सिंह,केशव पाठक व अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment