Guwa (Sandeep Gupta)। मुखिया चांदमनी लागुरी की अध्यक्षता में गुवा पूर्वी पंचायत में बाल हितेषी थीम के तहत प्राथमिक विद्यालय बिचाईकिरी एवं प्राथमिक विद्यालय हिरजीहाटिंग में बाल सभा का बैठक की गई। इस दौरान दोनों विद्यालयों के बाल सांसदों से मिलकर विद्यालय की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस चर्चा के दौरान बाल सांसदों ने प्राथमिक विद्यालय बिचाईकिरी विद्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं को रखा। जिसमें विद्यालय भवन के छत की मरम्मती, बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान की व्यवस्था, खेल मैदान में खेलने की व्यवस्था, बाउंड्री वॉल दीवाल की ऊंचाई बढ़ाना, शौचालय में पाइप लाइन बिछाना एवं सिंटेक्स लगाना, हैंड वॉश की व्यवस्था करना, विद्यालय से घर तक आने-जाने की सुविधा के लिए बस की व्यवस्था करना समस्याओं को रखा।
वही बाल सांसदों ने प्राथमिक विद्यालय हिरजीहाटिंग विद्यालयों की समस्या को बताते हुए कहा कि विद्यालय का बाउंड्री वॉल बनाना, पाठशाला शौचालय में पाइप लाइन एवं सिंटेक्स की व्यवस्था, पाठशाला की छत, दरवाजा, खिड़की की मरम्मती, कक्षाओं में खिड़की छत की मरम्मत, हैंड वॉश यूनिट की व्यवस्था के बारे में समस्याओं को रखा गया। दोनों विद्यालयों में इन सारी समस्याओं का समाधान को लेकर मुखिया चांदमनी लागुरी ने जिला उपायुक्त के पास लेकर समस्याओं को रखेगी।
इस दौरान बैठक में मुखिया चांदमनी लागुरी, वार्ड सदस्य जानो चातर,भीओ अध्यक्ष पदमा केसरी, जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी, टीआरआई अनुराधा राव, एस्पायर जीपीसीएम विनीता कुमारी, शताक्षी कुमारी, साथ ही विद्यालय प्रबंधन के सदस्य एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment