Guwa (Sandeep Gupta) । डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की128वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत धर्मशिक्षक आशुतोष शास्त्री के मंत्रोच्चारण के उपरांत प्राचार्या उषा राय द्वारा दीप जलाकर एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर प्राचार्या उषा राय ने कहा कि नेताजी महान् स्वतंत्रता सेनानी थे। देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। जैसे नारे देकर अंग्रेजी शासन को उखाड़ फेंकने में अहम योगदान दिया था।
इतिहास के वरिष्ठ शिक्षक पी के आचार्य ने कहा कि नेताजी महान् स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ दार्शनिक एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक थे,उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर विकास मिश्रा, राज वीर सिंह, पुष्पांजलि नायक, रंजना प्रसाद, अनिरुद्ध पवन कुमार , शालिनी साव, मनीषा मालवा, ललित कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment