Upgrade Jharkhand News. समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ और कर्मठ शिक्षक प्रमोद कुमार महापात्र एवं शिवचरण महतो को विद्यालय से सेवा निवृत्ति होने पर स्कूल परिवार की ओर से विदाई दी गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम एम.पी.एस. के निदेशक श्री बी. के. हिंदवार एवं एम.एस.एम के निदेशक श्री नृर्पेंद्र महतो के द्वारा दोनों शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् इन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के संगीत शिक्षिका श्रीमती संगीता बनर्जी एवं अन्य शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। एम.एस.एम. के निदेशक लक्ष्मण महतो के द्वारा शिक्षक को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दोनों विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू, प्रशांत कुमार तिवारी, उप प्राचार्य बसंत कुमार महतो, उप प्राचार्या श्रीमती आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती, जगदीश जामुदा सहित वरिष्ठ शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
एम.एस.एम. के निदेशक श्री लक्ष्मण महतो ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद भी समाज में शिक्षा की ज्योति जलाते रहें। विद्यालय के निदेशक बी.के. हिंदवार ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की एवं कहा कि एक आदर्श शिक्षक के रूप जो भी ज्ञान इन्होंने अर्जित किया उसे जीवन पर्यन्त समाज निर्माण में अपना योगदान जारी रखें। विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू ने कहा कि विद्यालय के विकास में इनका सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मंच का संचालन के. एल. नारायण ने किया।
No comments:
Post a Comment