Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक का हुआ वनभोज सह मिलन समारोह, किया मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा, Forest feast cum meeting ceremony of Bokaro Steel Workers Union INTUC, discussed the problems of workers


Guwa (Sandeep Gupta) । बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन की ओर से गुवा के ठाकुरा गांव स्थित कारों नदी के तट पर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने मिलकर वनभोज का आनन्द लिया। इस दौरान मजदूरों की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। जिसमें यूनियन के उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह,जोनल सचिव जयसिंह नायक,ब्रांच सचिव विश्वजीत तांती एवं कमलजीत सिंह ने मजदूरों को संबोधित किया।



साथ ही सभी को बताया गया कि तीन साल का हाउस मेंटेनेंस राशि का भुगतान यूनियन द्वारा कराया गया और आठ माह से बकाया इंसेंटिव राशि का भुगतान होने वाला है। और भी अन्य समस्याओं पर जैसे की स्कूल, चिकित्सा एवं सभी विभागों में डाउनग्रेड प्रमोशन पॉलिसी लागू करने पर चर्चा की गई। अप्रेंटिस की बहाली, खदान से प्रभावित क्षेत्रों व सारंडा के शिक्षित बेरोजगारों को किरीबुरु नियोजन कार्यालय से नियुक्ति करने, लगभग 500 स्थानीय बेरोजगारों को अलग से बतौर सप्लाई मजदूर रोजगार देने, गुवा अस्पताल में तमाम रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सीय जांच की सुविधा बहाल करने, डीएवी एवं इस्को विद्यालय में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुये अतिरिक्त भवन व शिक्षको की समस्या दूर करने, गुवा में पैलेट प्लांट स्थापित कर रोजगार का सृजन करने, सेलकर्मियों का आवास व टाउनशिप का सौन्दर्यीकरण, बकाया एरियर का भुगतान, नोवामुण्डी कौलेज पढ़ने जाने हेतु छात्र-छात्राओं के लिये बस सुविधा, समान कार्य का समान वेतन, उत्पादन को बढा़ने हेतु नयी मशीनों की व्यवस्था, पुरानी व जर्जर वाहनों की जगह नयी वाहनें, शुद्ध पेयजल, टाउनशिप की सड़कें का निर्माण आदि कराय जाये। 



इस दौरान मौके पर सेल के सीजीएम कमल भास्कर, महाप्रबंधक सीबी कुमार, महाप्रबंधक एसपी दास, महाप्रबंधक आरके बांगा,पीके सिंह, डॉ सीके मंडल, डॉ एस सरकार, एसके मांझी, तबरेक तथा यूनियन के पदाधिकारियों में अनूप नाग,मंगलू साहू, दुशासन मझ, कुंभकरण समानता, बिरांची लोहार,जसपाल सिंह,भादो टोप्पो, मन्ना तानी, डुबराज, गुरुचरण पान, मनोज सिंह, सिकंदर पान, नरेश दास व डेढ़ सौ मजदूर मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template