Guwa (Sandeep Gupta)। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्या उषा राय के नेतृत्व में एक्जीविशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गुवा सेल के सीजीएम कमल भास्कर महिला समिति की अध्यक्षा स्मिता भास्कर एवं प्राचार्या उषा राय ने फीता काट कर किया। इसके उपरांत प्राचार्या उषा राय द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एवं शाल ओढ़ाकर किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर एवं दीप जलाकर मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्वेता कर्मकार का भाषण सराह्य गया।
मॉडल प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस एवं विभिन्न विषयों के 30 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। इससे विद्यालय परिसर आकर्षण का केंद्र बना रहा। विद्यालय परिसर गुवा के अभिभावकों-बच्चो और दर्शकों से खचाखच भरा था। छात्र -छात्राओं ने अपने -अपने मॉडलों को काफी लगन से तैयार किया था। अपने संबोधन में प्राचार्या उषा राय ने कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रतिभा कूट-कूट के भरी है इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होने से छात्र -छात्राओं को प्रयोग द्वारा सीखने का अच्छा अवसर मिलता है, उनके कार्य कुशलता में वृद्धि होती है।
इस प्रकार की गतिविधियों से छात्र-छात्राएं लाभान्वित होते हैं और अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करते हैं। अंग्रेजी शिक्षिका शालिनी मैम के निर्देशक में किए गए नाटक ने दर्शकों का मन मोह लिया। इतिहास के वारिष्ठ शिक्षक पी के आचार्य ने कहा कि एक्जीविशन बच्चों के अंतर्निहित गुणों का विकास करते हैं। बच्चों की सकारात्मक और रचनात्मक कार्य कुशलता बढ़ाते हैं। डीएवी गुवा ने बच्चों को यह सुनहरा मौका दिया है अपने आप को साबित करने का। इससे संप्रेषण क्षमता का विकास होगा साथ ही अभिव्यक्ति और प्रस्तुति कौशल का संवृध्दि होगी। स्मिता भास्कर ने छात्र -छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सबने अपनी मेहनत से बहुत अच्छा कार्य किया है। आपके इस प्रकार के कार्यक्रम से आपमें निखार आएगा।
गुवा सेल के सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि विद्यालय का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में क्रियाशील एवं रचनात्मक कौशल का विकास होता है। धन्यवाद ज्ञापन पी के आचार्या ने किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं जिनमें बाल गोपाल सिंह, आशुतोष शास्त्री, ललित कुमार, पवन कुमार, मनीषा मालवा, पूजा सिंह, रंजना प्रसाद, राज वीर सिंह, अनीषा राय चौधरी सहित आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment