Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा महिला के साथ डरा-धमका कर यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महावीर करुवा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुवा के सेवा नगर का निवासी है। पीड़ित महिला ने 9 जनवरी को गुवा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि आरोपी पिछले 8 महीनों से उसे धमकाकर और जान से मारने की धमकी देकर उसका यौन शोषण कर रहा था।
महिला ने इस उत्पीड़न से तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पीड़ित महिला का चिकित्सीय परीक्षण नोवामुंडी अस्पताल में कराया गया। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment