Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा के राम मंदिर में सोमवार को एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर में वर्षों से स्थित खंडित मूर्तियों का विधिवत विसर्जन पूजा संपन्न हुआ। यह पूजा पंडित नागेंद्र पाठक के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। मंदिर के पुजारी गोविंद पाठक ने जानकारी दी कि इन खंडित मूर्तियों को मंगलवार को रामतीर्थ स्थित बैतरणी नदी में जल प्रवाह किया जाएगा।
इस अवसर पर मंगलवार संध्या से जमशेदपुर से आए यजमानों के द्वारा अखंड रामायण पाठ आरंभ होगा, जिसकी पूर्णाहुति बुधवार सुबह संपन्न होगी। अखंड रामायण पाठ के दौरान भव्य झांकी का आयोजन मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके अलावा हवन, कीर्तन और भोग वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। श्री राम सेवा समिति के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह व्यक्त किया। पंडित नागेंद्र पाठक ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल आध्यात्मिक लाभ पहुंचाते हैं, बल्कि इससे पर्यावरण की शुद्धता और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
No comments:
Post a Comment