Guwa (Sandeep Gupta) । किशोर संघ, कल्याण नगर के वार्षिक मिलन समारोह कारो नदी तट पर आयोजित किया गया। यह समारोह प्रत्येक वर्ष सभी वर्ग एवं आयु के सदस्यों के एकजुटता का परिचय देने के लिए आयोजित किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति, इस वर्ष भी, कार्यक्रम के अंत में गुवा में खेल को बढ़ावा देने हेतु फरवरी माह में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
इसमें मुख्य रूप से किशोर संघ स्पोर्ट्स क्लब के सचिव एवं वरिष्ठ खिलाड़ी पंचम जॉर्ज सोय, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी प्रभात कुमार हाजरा, दिनेश नाग, सिरप हासदा, मनोज बाखला, बृजलाल हेमब्रम, मुरली हेमब्रम, सुभाष सिंह, विजय कुमार दास, गणेश मिश्रा, रमेश मिश्रा, शेख जावेद, प्रवीण नाग, मनीष वर्मा, एमडी सोनू, तुलसी सांडिल, अनुप तिर्की, विवेक कर्माकर आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment