Upgrade Jharkhand News. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा टोंटो प्रखंड अंतर्गत पुरनापानी पंचायत अंतर्गत रोरोटोला से बराबासा में नदी पर पुलिया निर्माण का शिलान्यास राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने रविवार को किया। इस दौरान मंत्री श्री बिरुवा ने संवेदक को विशेष गुणवत्ता को लेकर कार्य करने की नसीहत दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वीरसिंह सुंडी, जीतराई, गुमदी, अविनाश, कामिल, सालुका , सेलाय, सोबेन, विजय सिंह, अंकित, जानो, शुरू सोमवारी, के अलावा अंजदबेड़ा, केचाबाईपी, रोरो, तिलाइसुड, जोंगीदारु, कब्रागुटु, बड़ालागिया, बनाई व पुरनापानी गांव के काफी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment