Upgrade Jharkhand News. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना के अंतर्गत पुतकेल के जंगल में गुरुवार सुबह हुए प्रेशर आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान मिर्दुल बर्मन और मोहम्मद आशिक गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। जवान मिर्दुल के बायें पैर में गम्भीर चोट आयी है, वहीं मोहम्मद आशिक के चेहरे में चोट आयी है, लेकिन, राहत की बात है कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
पुलिस के अनुसार कैम्प पुतकेल से सीआरपीएफ 229 और कोबरा की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इसी दौरान कोबरा 206 बटालियन के 02 जवान नक्सलियों के लगाये गये प्रेशर अईईडी के विस्फोट होने से घायल हो गये। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है, जहां देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
No comments:
Post a Comment