Jamshedpur (Nagendra) । एनएच 33 पर पारडीह से भिलाई पहाड़ी के बीच बनने वाले एलिवेटेड कोरिडोर निर्माण का सोमवार को विधिवत शुरुआत किया गया। जमशेदपुर के बिद्युत बरण महतो व जमशेदपुर पश्चिम के जदयू विधायक सरयू राय ने पूजा अर्चना कर इसकी शुरूआत की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। मौके पर सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि एलिवेटेड कोरिडोर के निर्माण के लिए वे विगत 3 वर्ष से प्रयासरत थे। इसके लिए दर्जनों बार केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी से मुलाकात की. अंततः मंजूरी मिली. 610 करोड़ की लागत से कोरिडोर का निर्माण होगा।
इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर के बनने से आए दिन जो सड़क हादसे हुआ करते हैं, सड़क हादसों पर विराम लगेगा। वहीं क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने कहा कि पहले एनएच 33 पर काफी सड़क हादसा हुआ करता था। अब इस कोरिडोर के बनने से इन हादसों में कमी आएगी, साथ ही जो बाहर जाने वाले गाड़ियों को ऊपर ऊपर शहर से बाहर निकलने में सुविधा होगी। इससे पहले दोनों जन प्रतिनिधियों ने कार्यस्थल पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा नेता नीरज सिंह समेत हजारों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment