Jamshedpur (Nagendra) । साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय शांति समिति सदस्य सुभाष कर्मकार उपस्थित थे। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा, निदेशक शिवम शर्मा, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी। विद्यालय के चारों सदनों ने मार्च पास्ट कर झंडे को सलामी दी। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया गया।
छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया। प्रस्तुति में राजस्थानी व हरियाणी की झलक देखने को मिली जो सबका।मन मोह लिया। स्कूल प्रबंधक शिवम शर्मा ने बताया कि आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ और भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव भी प्राप्त हुआ था। वहीं प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मौके पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment