Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने धूमधाम से मनाया थल सेना दिवस, All India Ex-Servicemen Service Council, Jamshedpur celebrated Army Day with pomp and show.


Jamshedpur (Nagendra) । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् जमशेदपुर के तत्वावधान मे ब्राह्मण समाज,परशुराम भवन,बागबेड़ा में थल सेना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर तीनों सेना से सेवानिवृत सैनिक साथियों ने ने देश की सुरक्षा में डटे सैनिको के योगदान को याद करते हुए सभी उपस्थित थल सैनिकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। संगठन के महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नागरिक परिवेश में सैनिकों का सम्मान होते देखना वाकई मे बहुत ही गौरवमयी पल है। इसके उपरांत एक एक कर सभी पुर्व सैनिकों ने सेना से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। डी के मिश्रा , अध्यक्ष ब्राह्मण समाज , समाजसेवी संजय मिश्रा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड महामंत्री सिद्धनाथ सिंह अध्यक्ष विनय कुमार यादव महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह एवं अन्य आर्मी से सेवानिर्वित सैनिक साथियों एवं प्रतिनिधिगण द्वारा केक कटिंग  किया गया। 


सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम के साथ-साथ सम्मान समारोह के बाद ,देशभक्ति गीतों पर सभी ने झूमकर सेना दिवस का जश्न मनाया।नन्हें बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।नायक अजय तिवारी जी 10 बिहार और लेंस नायक मनीष कुमार चौबे ,सुबैदार शिव शंकर,मैकेनाइज्ड इंफ़ैंट्री बटालियन ,सुबैदार मेजर,अजीत सिंह 12 बिहार दोनों पूर्व सैनिक का इस ग्रुप में स्वागत अभिनंदन है। इस अवसर पर भारी मात्रा में पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्ति, एवं सुभाष बाल सेना ,कार्यक्रम में उपस्थित हुए। 



कार्यक्रम का संचालन जिला मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया।सभी थल सेना कि सेवानिवृत्त साथियों का कहना था कि सिविल समाज में सैनिकों का सम्मान एक बेहद गौरवमयी एहसास है। इसके बाद सभी ने भोजन का आनंद उठाया। मौके पर सैन्य मातृशक्ति से कंचन,सविंदर,रिंकी,वंदना ,रूबी,पूनम, अनु भावना,संगीता, स्वाति , शर्मिष्ठा के साथ पूर्व सैनिक सुखविंदर सिंह ,अवधेश कुमार,एसके सिंह, बिरजू कुमार, शैलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह,आर पी सिंह, विनेश प्रसाद,  त्यप्रकाश, रजनीश, कैप्टन डी एन सिंह,पंकज शर्मा,उमेश शर्मा, पवन,किशोर एवम अन्य 80 लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template