Jamshedpur (Nagendra) । प्रसिद्ध समाजसेवी के के बिल्डर्स के संस्थापक बाबू के के सिंह के याद में 35 कंबल (27 तमाड़ के कोकाडीह गांव और 8 पटमदा के राखडीह गांव) वृद्ध महिला- पुरुष जो परिवार से उपेक्षित निर्धनों को कंबल वितरण किया गया। खासकर यह भी ध्यान रखा गया कि शराबी को कंबल न मिलें। के के बाबू के समाज के प्रति उत्तरदायित्व को उनकी पत्नी उर्मिला सिंह, पुत्र विकास सिंह और बहु रश्मि सिंह आगे बढ़ चढ़कर निभा रहें है।
भारत बचाओ आंदोलन के प्रेरणा स्त्रोत राजीव भाई दीक्षित के अधुरे सपनों को पूरा करने में लगें हुए हैं।उसी कड़ी में कंबल वितरण भी शामिल हैं। कोकाडीह गांव के नेपाल महतो और राखडीह के श्रीमंत मिश्रा ने वृद्ध महिला पुरुष को चिन्हित करने की भूमिका निभाई। इस मौके पर टाटा स्टील के विनीत कुमार, गुंजन भारती और योगगुरु अरविन्द मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment