Jamshedpur (Nagendra) । सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक सह धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजुमदार के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय जी के अगुवाई में सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गयी। उक्त जागरूकता रैली साकची जुबली पार्क गेट से बंगाल क्लब मेन रोड होते हुए साकची गोलचक्कर तक गई। फिर वहां से बिष्टुपुर गोलचक्कर पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान आम जनमानस को सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया।
इसमें लोगों को सभी यातायात नियम अपनायें, झारखंड को सुरक्षित राज्य बनायें, कदम बढ़ायें, हाथ मिलायें, झारखंड को सुरक्षित राज्य बनायें. वहीं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने को लेकर लोगोंको जागरूक किया गया, साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी. सड़क पर दुर्घटना पीड़ित को नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर नेक नागरिक होने का धर्म निभाने के बारे में बताया गया. वाहन सीमित गति सीमा के साथ चलाने को कहा गया. वाहन की क्षमता के अनुरूप ही वाहन का परिचालन करने, वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने आदि के बारे में भी बताया गया. इसके साथ ही पंपलेट भी वितरित किया गया। जागरूकता रैली को जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय जी हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों के बीच सड़क सुरक्षा से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सड़क दुर्घटना को कैसे रोका जाये अथवा कम किया जाये , इस संबंध में विस्तार पूर्वक सभी को जागरूक किया। इसके साथ ही डीटीओ ने सड़क सुरक्षा व यातायात के प्रति जिम्मेवार बनने से संबंधित शपथ भी सभी को दिलवायी। उन्होंने कहा कि चौक- चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में डीटीओ के साथ अमित जी , सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अरुण कुमार , डिप्टी चीफ वार्डेन दया शंकर मिश्रा , बड़ा बाबू सुरेश प्रसाद , के के सिन्हा , रोहित जी , बलवंत सिंह, नागेन्द्र कुमार , उत्तम चक्रवर्ती सहित सभी डिविजनल वार्डेन ,डिप्टी डिविजनल वार्डेन, पोस्ट वार्डेन , वार्डेन व स्वयं सेवकों की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment