Jamshedpur (Nagendra) । 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न कोषांगों के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस मौके पर 05 युवा मतदाताओं को ईपीक मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 62 बीएलओ, विभिन्न कोषांगों के 187 कर्मी, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर प्रतिनिधि को निर्वाचन कार्य में उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम को वरीय पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक आईटीडीए, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने संबोधित किया तथा सम्मानित होने वाले सभी कर्मियों को शुभकामनायें देते हुए इसी उत्कृष्टता से आगे भी अपने दायित्व निर्वह्न करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment