Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. आईसीएआर / सीटीसीआरआई भारत सरकार के डायरेक्टर डॉक्टर जी बैजू ने झारखंड के आदिवासी किसानों को नए साल में दिया नई तकनीकी का शौग़ात, ICAR/CTCRI Director, Government of India, Dr. Baiju gifted new technology to the tribal farmers of Jharkhand in the new year.


 

Jamshedpur (Nagendra) । दीन बंधु ट्रस्ट एवं आटी पुआल मशरुम प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के पहल पर आईसीएआर/सीटीसीआरआई भारत सरकार के डायरेक्टर डॉक्टर जी बैजू एवं  भुवनेश्वर ICAR / CTCRI के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर एम नडुंचेझियान ने गुरुवार को पटमदा प्रखंड के आदिवासी जनजाति समाज के किसानों से मिले और सुदूर अति पिछड़ा गांव गाड़ीग्राम में महिला किसान उद्यमी के साथ बैठक भी किया । बैठक के दौरान डॉक्टर जी बैजू एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नडुंचेझियान ने पूरे झारखंड के किसानों के लिए नई तकनीक से खेती करने पर बल दिया और कहा कि आटी पुआल मशरूम, कसावा एवं स्वीट पोटैटो तथा सीआर धान 310 की खेती आवश्य करें।



इस तरह के नए कृषि प्रौद्योगिकी द्वारा एक ही साथ दो दो फसलों को किया जा सकता है । उन्होंने इस नए तकनीकी से खेती करने वाले किसानों को सरकार की ओर से विशेष सुविधा प्रदान करने का आश्वाशन दिया । साथ ही उन्नत कृषि कार्य करने वाले महिला किसानों को पुरस्कृत करने तथा शीघ्र ही 30 महिला किसानो को पांच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रोसेसिंग कार्य में दक्ष बनाने की भी घोषणा किया । मौके पर उपस्थित दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती एवं महासचिव नागेन्द्र कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी जिलों में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को इस नई वैज्ञानिक कृषि पद्धति से जोड़कर उन्हें आर्थिक स्थिति से मजबूत किया जाएगा , ताकि उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके। वहीं  आटी पुआल मशरुम प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी डॉक्टर अमरेश महतो ने कहा कि वे बंगाल के अलावा झारखंड के किसानों के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और हमेशा नई तकनीक से समय समय पर किसानों को अवगत कराते रहेंगे। 



उन्होंने किसान हित में कार्य कर रहे दीन बंधु ट्रस्ट के सार्थक पहल की सराहना किया और एससी , एसटी एवं ओबीसी के महिला किसानो को इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए आह्वान किया। इस मौके पर दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती एवं महासचिव नागेन्द्र कुमार के साथ पटमदा के जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, गाड़ीग्राम के ग्राम प्रधान बुचेन लाया, अमर सिंह सरदार, अनिल लाया, अरुण मांडी, शिव शंकर महतो , हाड़ी राम टुडू, सनातन सिंह सरदार , भूपेन्द्र नाथ सिंह, महेंद्र नाथ लाया , सरस्वती लाया , अष्टमी सिंह, मनोहर सिंह , नरेश सिंह समेत काफी संख्या में आदिवासी किसान उपस्थित थे। इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को दीन बंधु ट्रस्ट द्वारा माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template