Jamshedpur (Nagendra) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संगठन है , जो व्यक्तिगत परिवर्तन और विश्व नवनिर्माण के लिए समर्पित है। आध्यात्मिक शिक्षा, राजयोग, ध्यान और व्यक्तिगत परिवर्तन को बढ़ावा देने हेतु कई वर्षों के अथक प्रयास से झारखंड का पहला रिट्रीट सेंटर मेरीन ड्राइव में नए भवन (यूनिवर्सल पीस पैलेस- ए रिट्रीट सेंटर ) का उदघाटन आज संयुक्त रूप से राजयोगिनी रानी दीदी (सबजोन इंचार्ज, बिहार- झारखंड) मुजफ्फरपुर से राजयोगिनी शीलू दीदी (वाइस चेयरपर्सन एजुकेशन विंग -RERF) राज योगी मृत्युंजय भाई (चेयरपर्सन, एजुकेशन विंग- RERF) मधुबन से पधार कर किया।
इस उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि प्रजापति ब्रह्मा कुमारीज़ के द्वारा जो भवन बनाया गया है वह छोटा पर गया है , श्री दास ने कहा कि एक बड़ा सभागार बनाने में जो हमारा सहयोग होगा, उसमें मेरी भुमिका अहम होगी और मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लूंगा। उन्होंने कहा कि यह संस्था विश्व कल्याण और विश्व परिवर्तन का काम कर रही है । शिव बाबा के प्रचार प्रसार के साथ साथ सांस्कृतिक विस्तार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अग्रसर भुमिका निभा रही हैं। 137 देशों में यह संस्था चल रही है।
इस उदघाटन समारोह में सभी अतिथियों को मखाना का माला पुष्पगुच्छ, चादर ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच का संचालन भानु भाई ने किया जबकि स्वागत भाषण अंजू बहन ने की। इस समारोह के दौरान आरती नृत्य और अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस समारोह में रानी दीदी,शीलु बहन, मृत्युंजय भाई, डॉ पीयूष, आदि अन्य कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ-साथ वरिष्ठ अतिथि भ्राता हरीश मोयाल (मशहूर गायक, मुंबई), भ्राता चांद मिश्रा (फिल्म निर्माता दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित), भ्राता शशिकांत सिंह (प्रतिष्ठित उद्योगपति, मुंबई) से पधारे हैं। इस समारोह में 25 जनवरी 2025 से लेकर 27 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगें।
No comments:
Post a Comment