Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. स्वामी जी के उपदेश मान कर ही भारत स्वावलंबी बनाः विधायक सरयू राय, India became self-reliant only by following Swamiji's teachings: MLA Saryu Rai


Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद का नाम लेने मात्र से ही एक सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आज भारत स्वावलंबी हुआ है तो स्वामी जी के उपदेशों पर अमल करने के कारण ही ऐसा हो पाया है। दरअसल, भारत के विकास के मूल में स्वामी जी का आधार है। उन्होंने 39 वर्ष की आयु में देश और विदेश में सनातन धर्म को प्रतिष्ठित करने के लिए जो कार्य किया, वह असाधारण है। वह स्वामी जी की जयंती के अवसर पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में माल्यार्पण सह बौद्धिक विचार कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे।


 

सरयू राय ने कहा कि यह कहा जाता है कि स्वामी जी ने जेआरडी टाटा के साथ एक जहाज में यात्रा करने के दौरान उन्हें यह सुझाव दिया था कि टाटा स्टील की स्थापना इस भूमि पर करनी चाहिए। तब जाकर भारत की पहली स्वदेशी कंपनी के रूप में टाटा स्टील अस्तित्व में आया। स्वामी जी का योगदान शहर के लिए प्राण तत्व है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वरी देवी मंदिर की तलहटी पर बना यह स्थान भी इस आध्यात्मिकता को और बल प्रदान करेगा। इस हमें सजाना और संवारना चाहिए. निकट भविष्य में ठाकुर जी और मां शारदा को भी यहां स्थापित करने का प्रयास होगा। 



यहाँ से निकलने वाली किरणें अध्यात्म को आम लोगो के बीच सरल-सुलभ बनाने व मां भुवनेश्वरी एवं श्री कृष्ण की कृपा से विवेकानंद के संदेश को आम जन तक पहुंचाने में कारगर होगा। इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्या आर गोविंद राजन, आचार्य टीके सुकुमारन, जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव, अशोक गोयल, इंद्रजीत सिंह, प्रचेष्टा ग्रुप के सुब्रता दास, दीपांकर प्रामाणिक, पार्थो, प्रतीम महतो, पारथा चक्रवर्ती, अजय दास, जे साहू, विश्वजीत कुंडू,  प्रणव राय, मनोज महतो, असीम पाठक, कुमकुम दास, पिंकी विश्वास, पौली विश्वास, रमेश बैनर्जी सहित कई लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template